नीमच।
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर चेतन दासजी महाराज (सांवलिया धाम आश्रम, मुंगाणा) का आज 4 जुलाई, 2025 प्रातः साकेत वास हो गया है । जिनके भक्तों ने आज दिनभर अंतिम दर्शन किए । आज 5 जुलाई को प्रातः 8 बजे महामंडलेश्वर की अंतिम यात्रा नगर-भ्रमण के बाद मुक्तिधाम पहुंचेगी जहां 11 बजे अन्तिम-संस्कार किया जाएगा।