कुकड़ेश्वर । ( प्रकाश एस जैन)
परम श्रद्धेय विश्व वल्लभ वाक् चिंतामणि आचार्य प्रवर 1008 श्री विजय राज जी महाराज साहब की आज्ञानुवर्तनी एवं मरुधर सिंहनी जिनशासन विभूति नानू कुंवर जी मा सा की शिष्या मधुर व्याख्यानी विदुषी कनक श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 5 का वर्षावास हेतु कुकड़ेश्वर नगर में भव्य प्रवेश हुआ!
कनक श्री जी महाराज साहब, सेवाभावी सुरेखा जी मा सा, तपस्विनी सेवाभावी निरूपणा जी म सा, मधुर व्याख्यानी विदुषी प्रियदर्शनी जी मा सा,विद्याविनोदी मधुर गायिका संकल्पप्रभा जी म सा आदि ठाणा पांच का वर्षा वास हेतु नगर प्रवेश हुआ। आप श्री के नगर आगमन के लिए सकल जैन समाज व अन्य धर्मानुयाई नगर के मनासा रोड स्थित उत्तम सेल्स पर विराजित महाराज साहब को लेने सकल जैन समाज के चल समारोह में सम्मिलित होकर पहुंचे एवं महाराज श्री की अगवानी कर उमंग उत्साह के साथ पुणे नगर प्रवेश करवाया । जयकारों के साथ चल समारोह प्रारंभ हुआ जो नई आबादी, लालबाई फूलबाई मंदिर, भारत माता चौराहा, बस स्टैंड, मुखर्जी चौक, भटवाड़ा मोहल्ला, सदर बाजार, झंडा चौक होते हुए 108 पारसनाथ जिनालय से श्री कुकड़ेश्वर पारस जिनालय के पास स्थित वर्धमान स्थानक भवन पर पहुंचा जहां वह धर्म सभा में तब्दील हुआ। कनक सिंह जी महाराज साहब ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाना है सभी को त्याग तपस्या से अपनी आत्मा को आत्मा से परमात्मा बनाना है । त्याग तपस्या की झड़ी लगाना है। प्रेमलता जोधावत , चंद्रकांता जोधावत , सुधीर चंद पटवा, राजेंद्र जैन अयोग्य, साक्षी बोहरा, अपेक्षा छाजेड़, अंजलि जोधावत, विजय श्रीमाल, राजकुमार पोरवाल, उमराव मारू, सतीश खाबिया, विशाल जोधावत आदि ने स्वर्गीय मनीष जैन सागर इंदौरी के शेर इस माटी का कण-कण अक्षत कोना कोना चंदन है पार्श्व प्रभु की इस नगरी में आपका अभिनंदन है के साथ महाराज श्री का अभिनंदन वंदन किया।