समाजसेवी अशोक अरोरा ने लिया संज्ञान ,भक्तों को दिलाई परेशानी से मुक्ति

Spread the love

नी नीमच नीमच (AP news express)

नीमच । (AP news express)

समाजसेवी अशोक अरोरा ने जिले के प्रसिद्ध आरोग्य तीर्थ स्थल भादवा माता मंदिर में बारिश के कारण श्रद्धालुओं को हो रही भारी परेशानी का संज्ञान लेते हुए भक्तों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए गर्भ ग्रह के सामने चल रहे निर्माण के कारण छत नहीं होने से भक्तों को बरसात के मौसम में पानी में भीगने की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा था। ऐसे में श्री अरोरा ने टीन शेड लगवाने की पहल कर भक्तों की परेशानी को समझा है। जो उनकी धार्मिक प्रवृत्ति एवं समाज सेवा का ही परिणाम है।
उल्लेखनीय है कि मंदिर के गर्भगृह के ठीक सामने, जहां से भक्त माता के दर्शन करते हैं, वहां छत नहीं होने के कारण बारिश का पानी जमा हो रहा था और भक्तों को दर्शन करने में परेशानी उठाना पड़ रही थी। मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य के बावजूद गर्भगृह के सामने का हिस्सा अधूरा था और छत की जगह केवल एक तिरपाल ढका हुआ था, जो तेज बारिश में पानी रोकने में असमर्थ था। यही नहीं दानपात्र पर भी पानी टपकने के कारण उसे ढककर रखना पड़ रहा था। यह स्थिति श्रद्धालुओ व मंदिर प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी । परंतु जब यह परेशानी सामने आई तो मंदिर प्रशासन ने परिक्रमा स्थल और श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले रास्ते पर गिट्टी और चूना डालने का कार्य शुरू कर दिया है ताकि आवागमन में सुविधा हो। इसी कड़ी में, समाजसेवी अशोक अरोरा ने भक्तों की चिंता करते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाकर प्रार्थना सभागृह से मुख्य मंदिर के बीच खुली छत पर टीन शेड लगवाने का कार्य शुरू करवा दिया है। इस टीन शेड के लग जाने से श्रद्धालु बारिश से बच सकेंगे और बिना किसी परेशानी के माता के दर्शन कर पाएंगे।
समाजसेवी अशोक अरोरा कि इस सराहनीय पहल से यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को बारिश के मौसम में भी भादवा माता के दर्शन करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वैसे मंदिर प्रशासन को भी इस ओर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े और मंदिर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *