मनासा।(सुभाष व्यास)
अ.भा. संत समिति धर्मसभा पुजारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष महंत सालगराम दास ने पत्रकार व समाजसेवी बरथून निवासी दीनबंधु बैरागी को नीमच जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि दीनबंधु बैरागी पुजारियों के हक और अधिकारो की आवाज लंबे समय से उठते रहे हैं। उनकी इस नियुक्ति पर पुजारियों ने हर्ष जताया है।
बैरागी ने अपनी इस नियुक्ति के बाद कहा कि पुजारियों एंव देव स्थानों के उत्थाान को लेकर लंबे समय से मांगे शासन प्रशासन से की जा रही है उन मांगों को अमली जामा पहनने की दिशा में शासन व प्रशासन के समक्ष उठाकर निदान निकाला जाएगा। प्रदेश नेतृत्व ने मुझे जिस विश्वास से जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे ईमानदारी के साथ निभाने का प्रयास करने में कोई कमी शेष नहीं रखूंगा । बैरागी के जिलाध्यक्ष बनने पर मनासा प्रेस क्लब एवं जन प्रतिनिधियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
दीनबंधु बैरागी पुजारी संघ के नीमच जिलाध्यक्ष नियुक्त
