नीमच।
पुरानी नगर पालिका बंगला नंबर 59 में आज सोमवार को ट्यूशन जा रही एक 8 वर्षीय बालिका को अज्ञात बदमाश द्वारा अगवा करने का प्रयास किया गया। परंतु बालिका के चिल्लाने पर मोहल्ले में हंगामा मच गया और लोगों ने बदमाश का पिछा कर उसे पकड़ लिया और बालिका को उसके कब्जे से सुरक्षित छुड़ाकर आरोपी को कैंट पुलिस के हवाले कर दिया । पीड़िता के परिजन के अनुसार यह संदिग्ध व्यक्ति सुबह से कॉलोनी में घूम रहा था। जिसने बच्ची को घर के पास से उठाया और भागने लगा। बच्ची ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया, जिससे स्थानीय लोग सतर्क हो गए और उसके परिजन व मोहल्लेवासियों ने आरोपी को दौड़कर पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलने पर कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बद्रीलाल बावरी निवासी रतलाम जिले के रूप में हुई है।
नाबालिक का अपहरण कर भागा बदमाश पकड़ाया, लोगों ने किया पुलिस के हवाले
