नीमच की 05 वर्षीय बालिका  को मुंबई के दंपति ने लिया गोद

Spread the love
नीमच ।
कलेक्टर जिला नीमच  हिमांशु चंद्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयासों से बालिका खुशी(परिवर्तित नाम) को नया आशियाना मिल गया । कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा ने बालिका खुशी (परिवर्तित नाम) के पालकों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास नीमच सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया कि बालिका खुशी(परिवर्तित नाम) एक वर्ष पूर्व हाट मैदान से नीमच  पुलिस को मिली थी जिसे पुलिस ने  शिशु गृह नीमच में सौंपा था।  बालिका के परिवार के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने पर बालिका को लीगल फ्री करवाया जाकर CARA पोर्टल पर दर्ज करवाया गया। 05 वर्षीय बच्ची खुशी पिछले 01 वर्ष से शिशु गृह नीमच में आश्रय रत थी। मुंबई के गोरे दंपति(परिवर्तित नाम)  CARA  पोर्टल पर बच्चे को गोद लेने हेतु रजिस्टर कर पिछले 05 वर्ष से प्रतीक्षारत थे ; विहित प्रक्रिया के पालन पश्चात बालिका  को मुंबई के गोरे दंपति को गोद दिया गया। गोरे दंपति के विवाह को 25 वर्ष हो गए थे और उनका 19 वर्षीय बालक 2019 में मृत हो गया था बच्चे की मृत्यु उपरांत जीवन के लिए कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था तभी दंपति को विचार  आया कि किसी अनाथ बच्चे को गोद लिया जाएं जिससे उनको भी जीवन का नया मकसद मिलेगा और किसी मासूम का वर्तमान व भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। बालिका खुशी (परिवर्तित नाम ) को गोद दिए जाने की विहित प्रक्रिया के समय शिशु गृह संचालिका श्रीमती ऊषा गुप्ता,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.योगेंद्र धाकड़,लिपिक  महेंद्र पानिया एवं शिशु गृह से  शुभम राजोरा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *