नीमच। (श्रीमती माया देवी दवे)
पतंजलि योग पीठ एवं आरोग्य भारती के बैनर चले आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की वेला मे उप नगर नीमच सिटी स्थित श्री नाथ गार्डन में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें योग पीठ के सदस्यों व आरोग्य भारती के सदस्यों ने भाग लेकर योग के महत्व को प्रतिपादित करते हुए योग भगाए रोग का संदेश दिया