मनासा। (सुभाष व्यास)
योग हमारे जीवन को स्वस्थ बनाकर हमें निरोग रखता है। योग हमें हमारी सनातन संस्कृति की देन है जो ऋषि मुनियों की साधना और योग शक्ति से जुड़ा है। अगर यह कहें की स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र योग साधना है तो गलत नहीं होगा। योग की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगदान सराहनीय है। जिसकी वजह से विश्व में 21 जून योग दिवस के रूप में पहचाना जाने लगा। उक्त आशय के विचार कृषि उपज मंडी परिसर में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक माधव मारु एवं एसडीएम पवन बारिया ने प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक ओर विद्यार्थियों की उपस्थिति में योग दिवस पर व्यक्त किये।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में भी योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी राज योगिनी ज्योति दीदी ने सभी ब्रह्म वत्सों को राजयोग का अभ्यास करवाया। तन के स्व के साथ मन को शक्तिशाली बनाकर परमात्मा से शक्ति प्राप्त कर प्रकृति एवं सारे विश्व को सुखमय बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने आह्वान किया कि व्यक्ति को रोजाना प्रातःकाल योग करना चाहिए। ताकि शरीर स्वस्थ रहे और हम बिमारियों से बचे रहें ।
।