नीमच।
जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला, तहसील एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर योग एवं प्राणायाम के कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधिगण, स्वंयसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं योग संस्थाओं, अधिकारी-कर्मचारियों एवं विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर योग और प्राणायाम किया। जिले में हजारों लोगों द्वारा योग एवं प्राणायाम करने की जानकारी मिली है।
एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य की योग थीम पर जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम आज शनिवार 21 जून को जिला मुख्यालय नीमच के सी.एस.व्ही.अग्रोहा भवन में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, , कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं एसपी अंकित जायसवाल ने योग एवं प्राणायाम के कार्यक्रम में शामिल होकर योग एवं विभिन्न आसनों के साथ प्राणायाम किया। योग साधक रवि पोरवाल ने योग एवं प्राणायाम के विभिन्न आसन की प्रस्तुति दी।
सी.एस. व्ही.अग्रोहा भवन नीमच में मंच के साथ ही प्रोजेक्टर, एलईडी स्क्रीन, पर केंद्र स्तरीय एवं राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा लाईव प्रसारण भी किया गया । योग कार्यक्रम में विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं ने अपनी भागीदारी की। मुख्य रूप से स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी, शासकीय अधिकारी कर्मचारी, एवं योग प्रेमियों, योग संस्थाओं के पदाधिकारियों, सहित विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के पदाधिकारी भी शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एसडीएम संजीव साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया . जिला शिक्षा अधिकारी सुजान मल मांगरिया,डीपीसी दिलीप कुमार व्यास एवं शिक्षक गण तथा विभिन्न योग संस्थाओं से जुडे योग प्रेमी भी उपस्थित थे। प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी श्री मांगरिया ने सभी अतिथियों को स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन अरुण सोलंकी ने किया अंत में आभार जिला शिक्षा अधिकारी ने व्यक्त किया ।