बदनावर। शरद पगारिया: कानवन थाना अंतर्गत ग्राम मनासा में दिनदहाड़े लाखों रुपए की सनसनीखेज चोरी हो गई। कल दोपहर कुछ देर के लिए घर के लोग काम से बाहर गए थे। तभी दो बाइक पर आए 6 अज्ञात बदमाशों ने घर में लगा ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण व दो लाख रु नकद चुरा लिए। जैसे ही घर के सदस्य आए तो बदमाश उन्हें धारदार हथियार दिखाकर भागने लगे। इस पर घबराए परिजनों के आवाज लगाने ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया। पर वे फरार हो गए। कानवन थाना क्षेत्र के ग्राम मनासा का है। जहां पिपलिया रोड पर बने जगदीश यादव के मकान से कल दिनदहाड़े दो बाइक पर आए 6 बदमाश घर पर लगा ताला तोड़कर अंदर घुसे और गोदरेज की अलमारी का ताला तोड़कर तीन जोड़ कान की झुमकी, एक अनंत, एक बाजूबंद, दो जोड़ पायजब, बिछिया आदि कुल मिलाकर 6 तोला सोने सहित 2 लाख नकदी लेकर फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब दोपहर 2:10 के आसपास जगदीश यादव पत्नी को गांव में रिश्तेदार के यहां छोड़ने गए थे। लेकिन जब 10 मिनट बाद वापस आए तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने घर का दरवाजा खुला देख आवाज दी तो दो अज्ञात बदमाश घर में से निकले एवं 3 फीट का कैंची नुमा धारदार हथियार दिखाकर डराते हुए वहां से फरार हो गए। इस दौरान जगदीश ने घबराहट में आसपास के लोगों को आवाज लगा दी। जगदीश व अन्य लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया पर वे चकमा देकर फरार हो गए। घटना की जानकारी कानवन थाने पर देने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। सीसीटीवी कैमरे भी देखे गए। ग्रामीणों में आक्रोश है।