NEWS : महिला की मौत: पीएम रिपोर्ट पर टिका दारोमदार

Spread the love

बदनावर। शरद पगारिया:  पास की ग्राम पंचायत सांगवी के गांव हरकाझर की 24 साल की महिला मजदूर की मौत के मामले में अब सारा दारोमदार उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर आकर टिक गया है। पीएम रिपोर्ट के साथ ही मर्ग की जांच में गवाहों के बयान के बाद ही आगे कार्रवाई संभव होगी।
मालूम हो कि यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश अग्रवाल की फ्रोजन फैक्ट्री में शुक्रवार को लेबर ठेकेदार एवं अन्य महिलाओं द्वारा की गई कथित मारपीट के कारण रतलाम में इलाज के दौरान कल सीमा पति प्रकाश बंजारा की मौत हो गई थी। मौत होने पर परिजन शव गांव ले गए थे। वहां अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान गांव वालों की सलाह पर शव को वापस बदनावर सिविल अस्पताल लाए तथा पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम करवाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अस्पताल और थाने पर पहुंचे। बाद में यह लोग फैक्ट्री भी गए तथा वहां दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर मुआवजा देने की मांग की।
शुक्रवार को मारपीट की घटना के बाद भी महिला ने फैक्ट्री में काम किया और शाम को घर गई थी। वहां अगली सुबह बेहोश होने पर एंबुलेंस से बदनावर अस्पताल लाए। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रतलाम रैफर किया था।
पुलिस ने डॉक्टरों की पैनल से पीएम करवाने के बाद शव घरवालों के सुपुर्द किया। सूचना पर टीआई अमितसिंह कुशवाह एवं तहसीलदार सुरेश नागर ने पुलिस जवानों के साथ फैक्ट्री पहुंचकर लोगों को समझाइश दी।
शाम को घटना दिनांक की सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग वायरल होने पर पता चला कि युवक द्वारा किसी पाइप से महिला के साथ मारपीट की गई है। यही नहीं कुछ महिला मजदूरों ने भी मारपीट की। इससे माना जा रहा है कि महिला की मौत अंदरूनी चोट आने से हो सकती है। कल नगर में दिनभर घटना की चर्चा रही। बंजारा समाज में भी आक्रोश है। साल भर से अधिक समय से यह फैक्ट्री पार्टनरशिप में चल रही है। फैक्ट्री से निकलने वाले गंदे पानी को खोकरिया तालाब में डालने से उसका पानी गंदा होने एवं मछलियां मरने की पहले भी शिकायत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *