नीमच सिटी पुलिस ने रविवार को एक पिकअप वाहन से 60 किलो डोडाचूरा जब्त किया। मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।
नीमच सिटी थाना प्रभारी करणी सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली की नीमच फोरलेन बायपास पर मालखेड़ा फंटा डोडाचूरा तस्करी होने वाली है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल टीम को भेजते हुए मालखेड़ा फंटा पर कार्रवाई करते हुए महिंद्रा पिकअप एनपी 70 जी 0340 को रोककर उसकी तलाशी ली। आरोपी ने वाहन में सब्जी व ककड़ी के बोरियों के नीचे 4 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में डोडाचूरा छिपा रखा था। तलाशी में पुलिस ने डोडाचूरा व वाहन को जब्त किया। आरोपी गोविंद बावरी पिता परसराम बावरी निवासी मुंडली मल्हारगढ़ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए 15 जुलाई तक रिमांड पर लिया।