बड़वानी शहर के पनवाड़ी में रहने वाले करीब 40 वर्षीय पुरुष का शव मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
बड़वानी जिला मुख्यालय के न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी डीआरपी रोड़ पर स्थित पानी की टंकी के पास मिले शव को लेकर मृतक के परिजनों ने शव की हालत देखते हुए हत्या की आशंका जताई है।
बता दें कि शहर की पनवाड़ी में रहने वाले करीब 40 वर्षीय महेश खेड़े नामक व्यक्ति जो पेशे से कारीगर था। उसका शव आज न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के डीआरपी लाइन स्थित पानी की टंकी के पास संदिग्ध हालात में मिला। शहर कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंची है और पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
नगर पालिका के कर्मचारी ने दी परिजनों को जानकारी
सोमवार सुबह नगर पालिका के कर्मचारी विजय कॉलोनी में पानी सप्लाई के लिए नल खोलने पानी की टंकी पर पहुंचे जहां उन्होंने महेश का शव देखा और तत्काल परिजनों को उसका शव मिलने की जानकारी दी।
कर्मचारी ने बताया कि महेश खेड़े के शरीर पर चोट के निशान है, परिजनों को सूचना के बाद थाना कोतवाली को सूचना दी गई थी पुलिस मौके पर पहुंची l
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
महेश खेड़े के संदिग्ध हालात में मिले शव को देख उनके छोटे भाई हरीश खेड़े ने हत्या की आशंका जताई है l उन्होंने बताया कि उसका भाई महेश कारीगर था, लेकिन फिलहाल अभी बेरोजगार था लोगों से लेन देन के चक्कर में वो घर भी ज्यादा नहीं आता था।
उसने बताया की उसके भाई महेश का कल सावन नामक युवक से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, रात को महेश घर नहीं आया और सुबह उसका शव मिला है। हरीश ने कहा कि उसके भाई की हत्या हुई है और शक सावन पर है, हालांकि पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ कहने की स्थिति में नहीं है l जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात की जा रही है
