खेत में बने अपने घर में पति-पत्नी पार्टी मना रहे थे। पत्नी चूल्हे पर मटन बना रही थी। जिसे बनने में देरी हुई तो पति को गुस्सा आ गया, और वह पत्नी को गालियां देने लगा। इस पर पत्नी ने भी नाराजगी जताई। पत्नी को विरोध करता देख, गुस्साए पति ने उसे लाठी और पत्थर से तब तक पीटा, जब तक की उसकी जान नहीं चली गई। यही नहीं, पत्नी की हत्या करने के बाद यह हत्यारा पति रातभर पत्नी के पास ही सोया रहा। अगले दिन यह हत्यारा पति सुबह उठा, और खून से सने कपड़ों में ही, पास ही रह रहे अपने रिश्तेदारों के पास पहुंचा। जहां उसने उन्हें पत्नी चंपा बाई को मार डालने की बात बताई। मामले की जानकारी मिलते ही जावर पुलिस मौके पर पहुंची और फिलहाल हत्यारे पति नागेंद्र तोमर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।