उज्जैन: सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ सीएम यादव ने पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम डॉ यादव ने कहा कि अब हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन में साधु-संत स्थायी रूप से आश्रम का निर्माण कर सकेंगे। स्थायी तौर पर आश्रम बनने से साधु-संत और श्रद्धालुओं को होटलों के महंगे टैरिफ से मुक्ति मिलेगी। इसी के साथ उज्जैन, देवास, फतेहाबाद, इंदौर को जोड़ते हुए सर्किल वंदे मेट्रो ट्रेन का भी संचालन किया जाएगा। जिसकी गति मेट्रो ट्रेन की तुलना में अधिक होगी। सीएम यादव ने कहा कि किसान अगर साधु-संतो को जमीन देना चाहें तो उज्जैन विकास प्राधिकरण के माध्यम दे सकेंगे। हरिद्वार की तरह उज्जैन को धार्मिक शहर के रूप में विकसित करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार की गई है। सभी प्रकार के फोरलेन, सिक्सलेन ब्रिज आदि स्थायी विकास के कार्य किए जाएंगे। सभी मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ साधु- संतों के लिए आश्रम निर्माण के कार्य समानांतर रूप से किए जाएंगे। समाज के लोग को अन्न क्षेत्र, धर्मशाला, आश्रम, चिकित्सा केंद्र, आयुर्वेद केंद्र आदि सार्वजनिक गतिविधियों के संचालन कार्य को भी प्राथमिकता दी जाएगी।