मानसून के विदा होने के बावजूद मध्यप्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी और चक्रवात के चलते दक्षिणी हिस्से इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में अगले 2 दिन बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि 25 अक्टूबर से प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा और रात में ठंड का असर बढ़ सकता है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है , वही भोपाल, रायसेन, सीहोर में बूंदाबांदी होने के आसार हैं।पिछले 24 घंटे में बुरहानपुर, रतलाम, उज्जैन, देवास, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, सीहोर, भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट में बारिश रिकॉर्ड की गई।