नीमच । स्वतंत्रता दिवस की वेला में महू रोड स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर के शो रूम पर महिंद्रा ट्रैक्टर सहयोगी मित्र मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें महिंद्रा ट्रैक्टर के विक्रय में अपनी अहम भागीदारी निर्वाह करनेवाले सहयोगी मित्रों ने भाग लेकर इस ट्रैक्टर की खूबियां हो या अन्य क्षमताएं उन्हें विस्तार से समझा । समारोह का शुभारंभ मुख्य अतथि महिंद्रा ट्रैक्टर के टेरिटरी अधिकारी मानवेंद्र सिंह, एलएनटी कंपनी के फाइनेंस मैनेजर केशव चहार महिंद्रा ट्रैक्टर के नीमच ज़िले के डॉलर शिखर चंद्र पगारिया, अर्पित पगारिया ने दीप प्रज्वलन कर किया। मिलन समारोह में मुख्य अतिथि मानवेंद्र सिंह ने सहयोगी मित्रों को महिंद्रा ट्रैक्टर की वीशेषताओं बताते हुए कहा कि महिंद्रा ट्रैक्टर ऐसी कंपनी है जो भारत के अलावा विश्व में भी अपना अव्वल स्थान रखती है। कंपनी अपनी स्थापना के 60 वर्षों में 40 लाख ट्रैक्टर का विक्रय कृषक बंधुओं को कर विश्व कीर्तिमान बना चुकी है। इसकी माइलेज क्षमता आदि विशेषताएं इसे किसने की पसंद में प्राथमिकता से शामिल करती है। उन्होंने सहयोगी मित्रों को ट्रैक्टर विक्रय करवाने के दौरान एक विशेष स्कीम का भी खुलासा कर किया जो उन्हें गिफ्ट के रूप में प्राप्त होगी ।
फाइनेंस कंपनी के मैनेजर केशव चौहान ने एलएनटी कंपनी द्वारा ट्रैक्टर फाइनेंस के लिए कम ब्याज के साथ दी जाने वाली सुविधाओं का उल्लेख किया। महिंद्रा ट्रैक्टर के डीलर शिखर चंद पगारिया ने नीमच महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम से बिक्री होने वाले ट्रैक्टरों में सहयोगी मित्रों के सहयोग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें सदैव इसी तरह ट्रैक्टर विक्रय में अपना योगदान देते रहने की बात कही। महिंद्रा ट्रैक्टर के मैनेजर वसीम खान ने भी सम्मेलन में उपस्थिति सहयोगी मित्रों को संबोधित किया। आभार प्रदर्शन महिंद्रा ट्रैक्टर के डीलर अर्पित पगारिया ने व्यक्त किया। अतिथियों का स्वागत वसीम खान, राजू चंदेल, लाल किलोरिया , मनीष पटवा एवं नम्रता योगी ने किया। कार्यक्रम।का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सन्नाटा ने किया ।