नीमच। बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बाद लगातार हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार और हमलों को लेकर आक्रोशित सर्व वर्ग समाज ने नीमच बंद रखकर अपना प्रभावी विरोध दर्ज कराया।हिंदुओं के घरों को आग लगाई जा रही हैं, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, लोगों को मारा जा रहा है जिसे लेकर देशवासियों में आक्रोश व्याप्त है। हिंदू समाज जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर विरोध जाता रहा है। आज 14 अगस्त बुधवार को नीमच में भी शहर बंद का आह्वान कर सर्व समाज ने अपना विरोध दर्ज करवाया। व्यापारियों ने अपनी दुकानें ओर संस्थान बंद रख कर बंद का समर्थन कर भारत माता चौराहे पर एकत्रित होकर संतो के सानिध्य में हनुमान चालीसा का पाठ कर जन आक्रोश रैली निकाली। इसके बाद सर्व हिंदू समाज ने 15 सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि एसडीम ममता खेड़े को देकर 3 दिन में ज्ञापन में उल्लेखित मांगों व बांग्लादेश में हिंदुओ ओर अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचारों को राजनीतिक स्तर पर तुरंत प्रभाव से रोका जाने की मांग की गई है । जन आक्रोश रैली में 100 से अधिक संगठनों ने समर्थन देकर मांग पत्र दिए । हजारों की संख्या में हिंदू संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता समाज के प्रमुख सहित बड़ी संख्या में शहर के नागरिक व मात्र शक्ति शामिल थी।
बांग्लादेश की करतूतों से आक्रोशित सर्व समाज ने नीमच बंद रख जताया विरोध
