छत्तीसगढ़: बिलासपुर के एक कार्यालय के अंदर सांप मिलने पर वहां मौजूद सभी लोग परेशान हो जाते हैं. परेशान हों भी क्यों ना, 6 फ़ीट लंबा सांप कम्प्यूटर सिस्टम के पीछे जो छिपा बैठा था. लेकिन इतने में एक महिला ने आकर उनकी परेशानी दूर कर दी. कार्यालय में मौजूद लोगों से आम बातचीत करते हुए महिला ने सांप को बहुत आसानी से पकड़ लिया और उसे अपने झोले में डालकर ले गई. महिला का नाम अजीता पांडे है. कार्यालय में लोग अजीता को सावधानी बरतने की सलाह देते रहे हैं. इस बीच वो आसानी से सांप का रेस्क्यू तो कर ही लेती हैं. साथ ही, सांप को लेकर उन लोगों को कुछ जानकारियां भी देती हैं. मसलन- सांप ‘धामन’ प्रकार का है, सांप या तो केवल 12 महीने ही जहरीला होता है या होता ही नहीं, सांप मुंह यानी दांत से ही काटते हैं, पूंछ से मारने वाली बस अफवाह है ताकि लोग इनसे दूर रहें.