कुकडेश्वर: (प्रकाश एस जैन) नगर में विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी कहें या हठधर्मिता बार बार बत्ती गुल होने से नगर वासी परेशान हैं । कुछ दिनों से बार बार लाइटें बंद चालू होने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फ्यूज होने व जल जाने से उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ रहा है । इस संबंध में विद्युत वितरण कंपनी कुकडेश्वर के सुपर वाइजर से चर्चा करने पर उनका रटा-रटाया जवाब मिलता है कि 33, केवी 11 के वी लाइन आगे से ही बंद हो जाती हैं।उल्लेखनीय है कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गर्मी में भी मेंटेनेंस के नाम पर घंटों लाइट बंद करके काम किया जाता रहा है उसके बावजूद बारिश के मौसम में उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। नागरिकों ने सम्बंधित अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों से मांग की है वे संज्ञान लेकर कुकडेश्वर व इसी से लगे गांवों की विधुत प्रदाय सुविधा को सुचारू बनाकर नागरिकों को राहत दिलवाए।