ग्वालियर: एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। जहां मंदिर में युवती फ़िल्मी गाने पर डांस करते दिखाई दे रही है। बता दें कि एक हफ्ते पहले ही ग्वालियर के कलेक्टोरेट कार्यालय के बाहर बॉलीवुड गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर एक युवती का डांस करते हुए वीडियो सामने आया था। डांस का VIDEO वायरल होने के एक दिन बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने नया कानून लागू होने के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के तहत एक बड़ा फैसला लेते हुए जिले में अपना पहला प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान ने धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए ऐतिहासिक इमारतों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, न्यायालयों, शासकीय कार्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों व पार्कों में बगैर अनुमति के वीडियोग्राफी, रील शूटिंग एवं फोटोग्राफी इत्यादि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। आदेश के उल्लंघन की दशा में संबंधित के खिलाफ भारतीय न्याय संस्था 2023 की धारा-223 एवं अन्य सायबर विधियों के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।