MANASA NEWS: रंगे हाथ धराए बकरा चोर , हो गई कुटाई,….

Spread the love

मनासा। (सुभाष व्यास) रात तो ठीक लेकिन अब चोरों के हौसले दिन में भी वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं करते। आज ग्राम खजुरी में दिनदहाड़े बकरा चोरी कर भाग रहे बदमाश ग्रामीणों के हफ्ते चढ़ गए और ग्रामीणों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बकरिया चरा रहे दंपती की निगाह चुकने पर बदमाश एक बकरा चुराकर भागे तो बकरा मालिक ने तत्काल उन्हें देख लिया और मोबाइल से ग्रामीणों को चोरों की जानकारी दी। जरिए सूचना दी। ऐसे में खजुरी में लोगों ने दोनो बदमाशो को घेरकर पकड़ लिया और जमकर मरम्मत कर दी।उसके बाद सूचना पर वहां पहुंची डायल 100 पुलिस ने एक मोटरसाइकिल जप्त कर दोनो बदमाशो को हिरासत में लिया ।
पिटाई के दौरान घायल हुए दोनो बदमाशो को मनासा शासकीय अस्पताल उपचार के लिए लाया गया ।एक बदमाश गांव कड़ी खुर्द एवं दूसरा हाड़ी पिपलिया का रहने वाला बताए जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *