नीमच : प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों शहर में हुए गोलीकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी अर्पित उर्फ लक्की सिंहल को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। लंबे समय से फरार चल रहा लक्की सिंहल पुलिस की स्पेशल टीम से बच नहीं पाया और अंततः पुलिस की हत्थे चढ़ गया। उल्लेखनीय है कि घटित गोलीकांड में फरार 9 आरोपियों को पुलिस ने घटना के बाद 16 दिनों की अवधि में ही गिरफतार कर लिया था लेकिन आरोपी लक्की सिंहल तभी से फरार होकर लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपी की तमाम लुकाछिपी के बावजूद पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल के निर्देशन में गठित स्पेशल पुलिस टीम ने आरोपी लक्की सिंहल को गिरफ्तार कर ही लिया। 4 फरवरी को शहर के प्रसिद्ध व्यवसाई व समाजसेवी अशोक अरोरा पर लायंस पार्क चौराहे के समीप जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था । जबकि फरार आरोपी लक्की सिंहल पर इनाम घोषित किया गया था