अलीराजपुर; ममता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई एक निर्दय मां ने अपने कुकर्मों को छुपाते हुए एक बालक को जन्म दिया और उसके बाद उसे नवजात शिशु को शहर के वार्ड क्रमांक 14 माली मोहल्ले में पुरानी कली के पास नाली में प्लास्टिक की थैली में बांधकर फेंक दिया कहते हैं कि जिसकी मौत नहीं लिखी उसको कोई मार नहीं सकता ऐसा ही देखने को मिला जब कल सुबह मोहल्ले वासियों ने सुबह-सुबह एक बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी तब लोगों ने आवाज सुनकर मौके पर देखा तो नाले में उन्हें नवजात मासूम पड़ा मिला उसे बाहर निकाला एवं उसकी साफ सफाई कर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा आपको बता दें कि नवजात शिशु एक लड़का है जो की सुबह कोई इस थैली में रखकर एवं मुंह बांधकर नाले में फेंक गया था बच्चा फिलहाल स्वस्थ है पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर इस घटना को अंजाम देने वाली मां की तलाश में जुट गई है