सागर: उपनगरीय मकरोनिया थाने से हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। यहां एक 17 साल के पोते ने अपने ही सगी दादी को मौत के घाट उतार दिया। वजह थी कि महिला ने अपने ही घर में ही किराए से रहने वाली महिला के साथ 17 साल के पोते को अवैध संबंध का पता चला और जब आपत्तिजनक हालात में दोनों को देखा तो किराएदार महिला ने 17 वर्षीय पोते के साथ मिलकर दादी की गला दबाकर हत्या कर दी।
यह पूरा मामला सागर की उपनगरीय मकरोनिया थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा बाग में रहने वाली 60 वर्षीय शांति बाई पति कामता प्रसाद पटेल को अचानक परिजन बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, महिला के गले में निशान होने के चलते डॉक्टरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल मकरोनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मामले में अन्य परिजनों को इसकी भनक नहीं थी कि महिला की हत्या की गई है।
पुलिस ने जब बारीकी से छानबीन की तो पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के 17 वर्षीय नाबालिक पोते और महिला के घर में ही किराए से रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया। जब दोनों से पूछताछ की गई तो ऐसे पूरे सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की हत्या उसी के 17 वर्षीय नाबालिक पोते ने किराएदार महिला के साथ मिलकर की है।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया
थाना प्रभारी शिवम दुबे ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पोते के किरायदार महिला से अवैध संबंध थे और मृतक महिला शांति बाई ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इससे दोनों ने बदनामी की डर से शांति बाई की हत्या की साजिश रची और जब महिला अपने कमरे में अकेली थी तो दोनों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों हत्या से अनजान बनकर रहने लगे, जिससे किसी को उन पर शक न हो। अन्य परिजन को लगा कि महिला गिरने से बेहोश हुई और वह उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन पुलिस ने इसे पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए दोनों को जब हिरासत में लिया तो इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ।
बताया जा रहा है कि सेमरा बाग में मृतक शांति बाई अपने पति के साथ रहती थी। उनके दो बेटे हैं और दोनों ही पास में अलग रहते थे। आसपास ही दोनों के मकान हैं और इसी मकान में एक महिला अपने बच्चे के साथ किराए से रहती थी, जिसका पति ट्रक ड्राइवर है। वहीं, 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी मृतक महिला के छोटे बेटे का पुत्र है, जिसने अपनी ही दादी को किराएदार महिला के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। बहरहाल, इस पूरे मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।