कानपुर :एक दूसरे का हाथ पकड़कर जल्द कानपुर-प्रयायराज हाईवे पार करने की कोशिश में मंगलवार शाम महाराजपुर स्थित हाथीपुर मोड़ पर दो ननद अपनी भौजाई समेत चार महिलाएं एक साथ दुनिया छोड़ गईं। सड़क पार कर रही ननद-भौजाई समेत पांचों महिलाओं को ये उम्मीद नहीं रही होगी कि उनके एक साथ सड़क पार करने पर भी फर्राटा भर रहे डग्गामार वाहन का चालक ब्रेक नहीं लगाएगा। मरने वालों में हाथीपुर की रहने वाली सरिता के परिजनों का कहना था कि वह अक्सर कहती भी थीं कि ज्यादा लोगों को देख वाहन चालक खुद ही रफ्तार धीमी कर लेती हैं। शायद यही वजह है कि एक दूजे का हाथ पकड़कर एक साथ सड़क पार करने की कोशिश में सभी एकसाथ कार की चपेट में आ गईं
गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा: हादसे में चार महिलाओं की मौत और एक युवती के घायल होने की खबर पाकर परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में कांशीराम हॉस्पिटल पहुंच गए। वहां गुस्साए परिजनों ने कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और हाथीपुर मोड़ स्थित घटनास्थल पर अंडर पास का निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर हो-हल्ला और नारेबाजी की। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अफसरों ने लोगों को किसी तरह समझाया। वहीं, हादसे की सूचना पर अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी राजाराम पाल, भाजपा नेता राकेश तिवारी, सुरेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता मोहम्मद अफजाल उर्फ हनीफ समेत कई नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।
पुलिस ने सभी घायलों को रामादेवी स्थित कांशीराम हास्पिटल पहुंचाया जहां सरिता, ज्योति, ननद पूनम और दिव्या को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल अपर्णा को इलाज के लिए हैलट रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पाकर डीसीपी पूर्वी एसके सिंह व एडीसीपी लाखन सिंह महाराजपुर, नर्वल, चकेरी, कैंट समेत कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।