नीमच : राज्यय सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 आज 16 फरवरी 2025 रविवार को दो सत्रों में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक जिला मुख्यारलय नीमच के 2 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2 नीमच एवं श्रीसीताराम जाजू कन्याी महाविद्यालय नीमच में होगी। आयोग द्वारा श्री अर्जुन सिहं डावर, से.नि. अपर कलेक्टचर (मोबाईल नम्बरर 9425084964) को संभाग उज्जैरन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्ता किया गया है। इस परीक्षा में जिले के दोनों केंद्रो पर क्रमश: 400 एवं 248 इस तरह कुल 648 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कलेक्टुर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले में इस परीक्षा के सुचारू सम्पा दन के लिए परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु दो उड़न दस्तेम गठित किए गए है। प्रथम उड़न दस्ते में डिप्टीो कलेक्टिर श्री चन्द्ररसिंह धार्वे एवं तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्दा) तथा दूसरे उड़न दस्तेै में डिप्टीा कलेक्ट्र सुश्री किरण आंजना एवं प्रभारी तहसीलदार श्री संजय मालवीय को शामिल किया गया है। यह उड़न दस्तेस परीक्षा केद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर सुचारू एवं सुव्यलवस्थित परीक्षा संचालन का जायजा लेगे। परीक्षा प्रारंभ होने के ठीक पहले जिला कोषालय नीमच के स्ट्रां ग रूम से परीक्षा सामग्री केन्द्र के कोडवार प्राप्तह कर परीक्षा केंद्र पर केंद्र प्रभारी को सौंपने तथा परीक्षा स्थोल पर परीक्षा समाप्ति तक उपस्थिोत रहकर परीक्षा सामग्री वापस जिला कोषालय में जमा करने के लिए प्रभारी तहसीलदार श्री संजय मालवीय एवं श्री यशपाल मुजाल्दा की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित शिक्षण संस्थासओं के प्राचार्य परीक्षा केंद्र प्रभारी रहेगे।