स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उज्जैन में एक अप्रत्याशित घटना घटी। तीन लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक मकान के बाहर लगे तिरंगे झंडे को निकालकर अपने साथ ले गए। जब मकान मालिक ने घर के बाहर तिरंगा नदारद पाया, तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया। फुटेज में तीन युवक झंडा ले जाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद मकान मालिक ने वीडियो वायरल कर दिया, जिसे देखकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे और तिरंगा ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। शाम तक मकान मालिक के कार्रवाई करने से पहले सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवक वापस आए और मकान मालिक को तिरंगा लौटाते हुए सफाई दी। उन्होंने बताया कि उन्हें तिरंगा रैली में जाना था और उनके पास झंडा नहीं था। इसलिए उन्होंने इसे बिना पूछे ले लिया। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बिना अनुमति के झंडा ले जाना उनकी गलती थी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।