नीमच:नगर पालिका में अधिकारी और कर्मचारी अपनी कुर्सियों से नदारद दिखाई देने के कारण नगर पालिका में अपने कार्य के लिए आने वाले लोगों की परेशान को देखते हुए नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति , पूर्व पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स एवं साबिर मसूदी आज भी जब सुबह नगर पालिका पहुंचे तो कार्यालय में कर्मचारियों की गैर मौजूदगी का सिलसिला बदस्तूर जारी था। ऐसे में पार्षद और नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ से मिले और उन्हें आम लोगों की तकलीफों और लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों की शिकायत की । पार्षदों ने शिकायत कर कहा कि कि शासकीय कार्यालय में उपस्थिति का समय प्रातः 10:00 बजे का मध्य प्रदेश सरकार ने तय किया है। इसके बावजूद कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय से नदारद हैं। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नपा अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ ने नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया तो उन्हें भी यही स्थिति मिली और कई कर्मचारी तो सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ को फोन पर झूठ भी बोलते रहे कि वह कार्यालय में उपस्थित हैं मगर जब तफ्तीश की गई तो वह कार्यालय से नदारद थे ।इस पर सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने कई कर्मचारी और अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।