केंद्रीय बजट को लेकर आज संसद के बाहर INDIA सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया और लोकसभा और राज्यसभा में भी विरोध जताया, राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष , कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाये कि इस बजट में केवल दो राज्यों आंध्र प्रदेश और बिहार के अलावा किसी राज्य का उल्लेख नहीं है जहाँ भाजपा को नकार दिया गया उन राज्यों के लिए इस बजट में कुछ नहीं है, खड़गे के आरोप पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया और फिर कांग्रेस अध्यक्ष को चुनौती भी दे दी।
दो राज्यों के अलावा किसी राज्य को कुछ नहीं दिया ये आरोप बेबुनियाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि कल जो बजट पेश किया गया उस पर विपक्ष का सही रिएक्शन आएगा, नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो यहाँ राज्यसभा में कहा मुझे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी, मुझे उनसे अलग अपेक्षा थी लेकिन कोई बात नहीं, उन्होंने आरोप लगाये कि बजट भाषण में मैंने सभी राज्यों का नाम नहीं लिया और किसी को कुछ नहीं दिया ये आरोप बिलकुल बेबुनियाद है।