जयपुर: राजधानी जयपुर में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. भोपाल की महिला डॉक्टर ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल थाने में एक डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके दोस्त बने डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर देह शोषण किया. पीड़ित महिला डॉक्टर की आरोपी डॉक्टर से दिल्ली में एक कॉन्फ्रेंस में मुलाकात हुई थी. एसएमएस हॉस्पिटल थाना पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.