मप्र के नीमच में प्रशासन ने आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 90 करोड़ रुपये की 12 बीघा सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दें कि यह जमीन स्टेडियम के लिए प्रस्तावित थी, जिसे वर्षों से कब्जा करके पक्के मकान और खेती के रूप में उपयोग किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान दरगाह के समीप और खेत पर बने पक्के 6 मकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। जिसमें 6 जेसीबी, एक पोकलेन मशीन सहित 100 पुलिस जवान मौजूद रहे।
प्रशासन की कार्रवाई : नगर पालिका और प्रशासन को लगातार इस बारे में शिकायत मिल रही थी कि नीमच सिटी मार्ग 1 स्टॉप सेंटर के समीप बगीचा नंबर 12 पर 2 अलग-अलग वर्गों के लोगों द्वारा कब्जा किया गया। बता दे कि यहां दरगाह की आड़ में 2 मंजिला अवैध मकान बना हुआ था, तो वहीं दूसरे स्थान पर एक खेत मे पक्के निर्माण होने के साथ ही अवैध खेती सालों से की जा रही थी।