NEEMUCH NEWS: 90 करोड़ की सरकारी जमीन को कराया मुक्त, 6 मकान ध्वस्त,..

Spread the love

मप्र के नीमच में प्रशासन ने आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 90 करोड़ रुपये की 12 बीघा सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दें कि यह जमीन स्टेडियम के लिए प्रस्तावित थी, जिसे वर्षों से कब्जा करके पक्के मकान और खेती के रूप में उपयोग किया जा रहा था।
कार्रवाई के दौरान दरगाह के समीप और खेत पर बने पक्के 6 मकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। जिसमें 6 जेसीबी, एक पोकलेन मशीन सहित 100 पुलिस जवान मौजूद रहे।

प्रशासन की कार्रवाई : नगर पालिका और प्रशासन को लगातार इस बारे में शिकायत मिल रही थी कि नीमच सिटी मार्ग 1 स्टॉप सेंटर के समीप बगीचा नंबर 12 पर 2 अलग-अलग वर्गों के लोगों द्वारा कब्जा किया गया। बता दे कि यहां दरगाह की आड़ में 2 मंजिला अवैध मकान बना हुआ था, तो वहीं दूसरे स्थान पर एक खेत मे पक्के निर्माण होने के साथ ही अवैध खेती सालों से की जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *