व्यालिकावल इलाके में एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। इस घटना में 29 वर्षीय महिला महालक्ष्मी की बेरहमी से हत्या कर दी गई, और उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर फ्रिज में छिपा दिया गया। पुलिस ने 28 टुकड़े बरामद किए हैं, जो उनके घर के फ्रिज से मिले हैं। इस वीभत्स हत्याकांड ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। मामले की जांच में पता चला है कि महालक्ष्मी के पूर्व पति हेमंत दास ने इस हत्या के पीछे अशरफ नामक व्यक्ति का हाथ होने का संदेह जताया है, जो महालक्ष्मी के साथ अवैध संबंध में था।
इस खौफनाक घटना का पता तब चला जब महालक्ष्मी के घर से दुर्गंध आने लगी। पड़ोसियों ने इस बारे में शिकायत की, जिसके बाद महालक्ष्मी की मां मीना राणा और बहन लक्ष्मी उनके घर पहुंची। मीना राणा ने अपनी शिकायत में कहा, “जब हमने घर का दरवाजा खोला, तो घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था। रसोई के पास कीड़े चल रहे थे और जगह-जगह खून के धब्बे दिखाई दे रहे थे। जब मैंने फ्रिज खोला, तो शव के टुकड़े देखकर मैं स्तब्ध रह गई और तुरंत अपने दामाद इमरान को फोन किया।” इमरान ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।