नगला खंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जेमतपुर का ही रहने वाला नरेंन्द्र बाहर रहकर नौकरी करता है। साथ में उसका परिवार भी रहता था। कुछ दिन पूर्व ही नरेंद्र अपनी पत्नी रेनू और दो साल के बेटे किट्टू के साथ गांव आया था। गांव के लोगों ने बताया कि बीती रात 11 बजे पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान नरेंद्र को इस कदर गुस्सा आया कि उसने गड़ासे से पत्नी पर प्रहार करना शुरू कर दिए। पत्नी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। उसने समझा कि पत्नी मर गई है। इसके बाद नरेंद्र ने दो साल के बेटे किट्टू पर गड़ासे से हमला कर दिया। उस पर एक के बाद एक कई वार कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला।