बदनावर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व रमेशचंद्र यादव की धर्मपत्नी विजयादेवी यादव (75) के गले से चार तोला सोने की चेन अज्ञात बदमाशों ने पलक झपकते उड़ा दी।
घटना आज दोपहर बाद 4:30 बजे के आसपास की है। जब विजयादेवी रोजाना की तरह घर के बाहर कुर्सी पर बैठी थी। तभी बदमाश उनके पास आया और एक थैली देते हुए हाथ में नोट की गड्डी दिखाकर बोला कि इसे गौशाला में देना है इसलिए सोने की चैन से छुआ दो तो उन्होंने गले में से चेन निकालकर नोट की गड्डी पर रख दी और इस बीच उन्हें किसी अनहोनी के बारे में कोई ध्यान नहीं रहा। एक तरह से वे सूझ बूझ खो बैठी। इसी का फायदा उठाते हुए बदमाश ने वहीं थैली रखी और सोने की चेन व नोट की गड्डी लेकर पास में ही खड़े बाइक सवार दूसरे साथी के साथ गाड़ी पर बैठकर भाग निकला।
उनके जाते ही बुजुर्ग महिला को पता चला कि मेरी सोने की चेन गले में नहीं है तो उन्होंने घर वालों को घटना के बारे में बताया। तब तक बदमाश भाग चुके थे। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे देखकर घटना का पता लगाने के लिए सक्रिय हो गए। हालांकि खबर लिखे जाने तक बदमाशों का पता नहीं चला था। चैन की कीमत आज के भाव से करीब 2 लाख 80 हजार रुपए बताई गई है।