आज सोमवार को रीवा, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर एवं इंदौर संभागजबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। अब तक एमपी में 12.2 इंच पानी बरस चुका है। पूर्वी क्षेत्र के जिलों में सामान्य से 18% कम बारिश तो पश्चिमी हिस्से में 4% बारिश हुई है। फिलहाल 24 जुलाई तक मौसम का मिजाज यूही रहने का अनुमान है। पीएम मोदी ने कहा ‘विपक्ष ने प्रधानमंत्री का गला घोंटा’, कांग्रेस का पलटवार, कहा ‘देश की संसद चलवाइए, संगोल वाला राजदरबार मत बनाइए’ आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट : सिवनी, अलीराजपुर बड़वानी, खरगोन और सीहोर जिलों में अत्याधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट। रायसेन, नर्मदापुरम, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में अति भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट । भोपाल, उत्तरी विदिशा में बिजली चमकने के साथ हल्की गरज के साथ बारिश । इंदौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, सागर, दमोह, जबलपुर, उमरिया, कटनी, शहडोल, अनुपपुर अमरकंटक, डिंडोरी, मंडला, उत्तर बालाघाट, उत्तर सिवनी में बारिश सागर, दमोह, नर्मदापुरम, पूर्वी बैतूल, सिवनी, जबलपुर , पश्चिमी बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बालाघाट, गुना, विदिशा, रायसेन, श्योपुर कलां, अनुपपुर, मंडला, पन्ना, मऊगंज, उत्तरी सीधी, उत्तरी सिंगरौली, धार, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, पचमढ़ी, हरदा, नरसिंहपुर, कटनी, छतरपुर, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, शाजापुर, उज्जैन, देवास, सीहोर, भोपाल, सांची, अशोकनगर, पूर्वी राजगढ़ में गरज चमक के साथ बिजली चमकने गरजने और बारिश।