सिंचित होगा नीमच जिला, हर किसान के खेत तक पहुचेगा गाँधी सागर का पानी

Spread the love

मनासा। (सुभाष व्यास) मनासा ही नही पूरे नीमच जिले के खेतों में गांधीसागर का पानी पहुँचाने के लिए 2024-25 वित्तीय बजट में मध्यप्रदेश सरकार ने 3492.45 करोड़ की जावद, नीमच माइक्रो सिंचाई परियोजना को स्वीकृति दे दी है। इससे जिले में करीब 1 लाख 8600 हेक्टयर रकबा सिंचित होगा। मनासा विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू में उक्त परियोजना की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा , जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का आभार जताया हैं ।

बांध में मनासा विधानसभा के किसानों ने अपनी जमीन दी लेकिन इसका लाभ उन्हें नही मिलने पर मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने मामला विधानसभा में उठाया और गांधीसागर बांध से मनासा विधानसभा को पानी मिलने की बात उठाई। मारू का प्रयास सार्थक रंग लाया औऱ तत्कालीन शिवराज सरकार ने करीब 1200 करोड़ की मनासा रामपुरा माइक्रो उदवहन सिचाई योजना को मंजूरी दी। उक्त परियोजना में मनासा विधानसभा के कुछ गांव वंचित रह गए थे। ऐसे में विधायक मारू ने जलसंसाधन विभाग के अधिकारियो से सर्वे करवाया और इन शेष गाँवों को भी योजना मे शामिल कराया। और सम्पूर्ण नीमच जिले को भी गांधीसागर का पानी मिले इसकी पहल शुरू कर दी। नीमच जिले के तीनो विधायक का प्रयास रंग लाया। वित्तीय बजट सत्र 2024-25 में जावद नीमच माइक्रो सिंचाई योजना को मंजूरी मिल गई। विधायक मारू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प मोदी की गारंटी को आगे बढाया है । जावद, नीमच माइक्रो सिंचाई परियोजना की स्वीकृति पर से जिले 1 लाख 8 हजार 600 हेक्टर रकबा सिंचित होगा। यह निश्चित ही नीमच जिले के कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीकी का काम करेगा। पूरे जिले को उक्त परियोजना का लाभ मिलेगा। जिले का किसान और अधिक समृद्ध बनेगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *