बदनावर। यहां चाणक्यपुरी कॉलोनी में मोदी परिवार की ओर से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचन मनीष भैया श्रीदुर्गाधाम वाले करेंगे। जन्माष्टमी के अवसर पर 26 तारीख को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। कथा का 29 अगस्त को समापन होगा। रोजाना दोपहर 12 से 3 बजे तक कथा होगी।