फाइनेंस का कहकर गाड़ी चुरा कर ले जा रहे बदमाश को पकड़ा

Spread the love

 

बदनावर। पेटलावद से बदनावर में लहसुन लेने के लिए आ रहे फरियादी की गाड़ी को स्टार्ट कर फाइनेंसर बन कर आए दो व्यक्ति ले जाते हुए पकड़े गए। किंतु उनमें से एक बदमाश भाग निकला।

     बाद में फरियादी ने पुलिस थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी कमलेश पिता रामलाल सिरवी निवासी पेटलावद ने रिपोर्ट में बताया कि मैं आज अपने घर से मेरी महिंद्रा जीतो लोडिंग वाहन नंबर एमपी 13 एल 3498 से लहसुन लेने बदनावर आ रहा था। तभी पेटलावद रोड नागेश्वर मंदिर के पास मैंने गाड़ी को रोड किनारे साइड से लगा कर ढाबे पर पानी की बोतल लेने गया। चाबी गाड़ी में ही लगी थी। तभी वहां दो व्यक्ति आए और वे मेरी गाड़ी स्टार्ट कर चुरा कर भागने लगे। मैंने पीछे आ रही गाड़ी की मदद लेकर गाड़ी चुरा कर भाग रहे व्यक्ति को थोड़ा आगे जाकर पकड़ लिया। जिनमें से एक व्यक्ति वहां से भाग गया। फिर मैं घटना की बात मेरे मामा के लड़के जुगल सिरवी को बताई तो वह मौके पर आया और हमने उस व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने विशाल पिता बद्रीलाल परमार निवासी ग्राम रणवा तहसील बडनगर का होना बताया और कहा कि मैं फाइनेंसर हूं। तुम्हारी गाड़ी की किस्त बाकी है। इसलिए मैं गाड़ी ले जा रहा हूं। मैंने कहा कि मेरी गाड़ी की कोई किस्त बाकी नहीं है। फिर कभी कुछ और कभी कुछ कहने लगा। हमने दूसरे भागने वाले व्यक्ति का नाम पूछा तो उसने रोहित निवासी झलारिया तहसील बड़नगर का होना बताया। बाद में विशाल परमार व मेरी लोडिंग गाड़ी को थाने पर लेकर गया। जहां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। गाड़ी की कीमत 3 लाख रुपए बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *