बदनावर। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस 5 सितंबर के उपलक्ष में शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कल विकास खंड स्तरीय संगोष्ठी प्रतियोगिता में विद्यालय से चयनित एक शिक्षक एवं एक शिक्षिका ने भाग लिया। संगोष्ठी का विषय था- नवीन शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में प्रौद्योगिकी का उपयोग और आनंदमयी शिक्षण।
उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत संस्था उप प्राचार्य रियाजुद्दीन शेख ने उद्बोधन के साथ मार्गदर्शन प्रदान किया। विकास खंड के विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने विचार रखें।
प्रतियोगिता के निर्णायक माधवी धुर्रे वरिष्ठ प्राचार्य कन्या उमावि, राष्ट्रीय कवि राकेश शर्मा व साहित्यकार विमलेश पगारिया थे।संगोष्ठी में प्रथम स्थान पुरुष वर्ग में जुगल किशोर प्रजापत शिक्षक सीएम राइज विद्यालय बदनावर एवं शिक्षिका वर्ग में सरिता शर्मा, सीएम राइज विद्यालय नागदा रही। यह चयनित प्रतिभागी आगामी 25 अगस्त को जिला स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी में भाग लेंगे। एक शिक्षक व एक शिक्षिका जिला स्तर से चयनित होकर राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी प्रतियोगिता जो 4 सितंबर को भोपाल में होगी सहभागिता करेंगे। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त शिक्षक एवं शिक्षिका को राज्यस्तरीय सम्मान में 25-25 हजार की धनराशि व प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। प्रदीप पांडेय ने संचालन किया।