उज्जैन: महाकाल वाणिज्य केंद्र में संचालित ग्रीन टेक लाजिस्टिक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का डिलेवरी बाय लाखों रुपये का सामान लेकर गायब हो गया था। नानाखेड़ा पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छह महंगे मोबाइल व सामान बरामद कर लिये है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि महाकाल वाणिज्य केंद्र में ग्रीन टेक लाजिस्टिक सर्विसेज के नाम से कंपनी संचालित की जाती है। कंपनी द्वारा आनलाइन बुक होने वाले सामान की डिलेवरी की जाती है। कंपनी का डिलेवरी बाय सरजीत 3.50 लाख रुपये कीमत के 31 पार्सल लेकर डिलेवरी के लिए निकला था। पार्सल में छह महंगे मोबाइल भी शामिल थे। सरजीत ने सामान लोगों तक नहीं पहुंचाया और वह वापस कार्यालय भी नहीं आया। कंपनी के अधिकारियों ने उससे संपर्क का प्रयास किया था लेकिन मोबाइल बंद आ रहा था। वहीं उसका कोई पता नहीं चल रहा था। इस पर कंपनी के अधिकारी हिमांशु पुत्र देवेंद्रसिंह भाटी निवासी गुरुकृपा कालोनी इंदौर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया था। जयपुर में भी उसने ऐसी वारदात की थी। पूछताछ में उसने पार्सल लेकर जाना कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से छह महंगे मोबाइल व सामान जब्त कर लिया है। आरोपित नाम बदलकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देता था। उज्जैन में भी उसने अपना नाम रंजीत से बदलकर सरजीत कर लिया था।