मप्र में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी शोर बढ़ना शुरू हो गया है। पार्टी और उसके उम्मीदवार को जीत दिलाने लिए राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों के दौरे प्रदेश में शुरू हो गए हैं। इसी क्रम भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे आज जबलपुर और शहडोल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान जेपी नड्डा कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे, बैठक करेंगे और सभा भी संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार को रीवा, शहडोल और जबलपुर में चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को छिंदवाड़ा से रीवा पहुंचेंगे। रीवा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे जबलपुर पहुंचे। सीएम यादव दोपहर 2 बजे शहडोल के गांधी चौक में आयोजित भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा में शामिल होंगे और सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद जबलपुर में शाम 6 बजे शहीद स्मारक में शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, त्रिदेव सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद भाजपा कार्यालय रानीताल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे। सीएम यादव जबलपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।