रतनगढ़
नगर परिषद रतनगढ़ के तत्वाधान में पांच दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण भगवान के मेले का शुभारंभ 27 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के मुख्य अतिथ्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार की अध्यक्षता व गोपाल चरण अध्यक्ष जनपद पंचायत जावद, श्रीमती जानी बाई धाकड़ उपाध्यक्ष जिला पंचायत नीमच, विक्रम सोनी भाजपा जिला महामंत्री, मंजू बाई भील सदस्य जिला पंचायत नीमच, सतीश व्यास भाजपा जिला महामंत्री, जसवंत बंजारा भाजपा मंडल अध्यक्ष रतनगढ़, पिंकेश मंडोर भाजपा मंडल महामंत्री रतनगढ़, नंदलाल भांभी भाजपा मंडल महामंत्री रतनगढ़, अशोक मेघवंशी अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के विशेष आतिथ्य में होगा । मेले में 27 अगस्त को रात्रि 8:00 बजे से श्री खाटू श्याम भजन संध्या, 28 अगस्त को रंगारंग आर्केस्ट्रा की प्रस्तुतियां, 29 अगस्त को भगवान मोड़िया महादेव की भव्य शोभायात्रा निकलेगी एवं रात्रि 8:00 बजे से भजन संध्या होगी जिसमें राजस्थान के कलाकार विशेष झांकियों में प्रस्तुतियां देंगे। 30 अगस्त को रात्रि 9:00 बजे राजा भरतरी माच का खेल होगा , 31 अगस्त को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ ही इस पांच दिवसीय मेले का समापन होगा ।