दमोह लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी दमोह भी आए। नामांकन जमा करने से पहले एक मैरिज गार्डन में कांग्रेस की जनसभा भी हुई। इस दौरान आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह फूट-फूटकर रोए। उन्हें रोता देख पूर्व विधायक अजय टंडन ने गले से लगाया। फिर पटवारी ने भी उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी। इसके बाद तरवर अन्य नेताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया।प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह के बारे में जनता को बता रहे थे। तभी उनके पास खड़े तरवर सिंह खुद को नहीं रोक पाए और रोने लगे। हालांकि, इसके बाद पटवारी ने सभा को समाप्त किया और तरवर को गले लगाकर उन्हें अपने साथ नामांकन जमा कराने ले गए।