नीमच
प्रधानमंत्री * नरेंद्र मोदी * के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 14 अगस्त 2023 को भारतीय जनता पार्टी जिला नीमच एवं पार्टी के समस्त मोर्चा मंडल, प्रकोष्ठ विभाग के संयुक्त तत्वाधान में तिरंगा वाहन रैली का आयोजन *भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार * के नेतृत्व में दोपहर 2:00 बजे नवीन कृषि उपज मंडी डुंगलावदा से किया जाएगा। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के *राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय * उपस्थित रहेंगे । भाजपा जिला मंत्री ललित ग्वाला ने बताया कि वाहन रैली के पश्चात श्री अटल बिहारी वाजपेई सभागृह टाउन हॉल में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश जी विजयवर्गीय का *विभाजन की विभीषिका* विषय पर उद्बोधन होगा ।