सांसद पति के समर्थन में पत्नी ने संभाला मोर्चा , खेत में काटे गेहूं,
छिंदवाड़ा।
लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर एमपी की 29 सीटों में से 24 पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने भी 10 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतार दिए है। ऐसे में प्रत्याशी और उनके परिजनों ने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ की पत्नी प्रिया नाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें प्रिया नाथ खेतों में जाकर किसान महिलाओं के साथ गेहूं की फसल काटते हुए नजर आ रही हैं और महिलाओं से उनके हाल-चाल भी जान रही है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से एक बार फिर कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को सांसद का उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। वैसे नकुल नाथ अभी यहां से मौजूदा सांसद है। बीजेपी ने अभी छिंदवाड़ा के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है।

