कुकड़ेश्वर ( प्रकाश एस जैन ) ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस । नगर में श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि पर्व का पारंपरिक दस दिवसीय मेले में 12 मार्च 2024 को राज इवेंट्स इंदौर की भजन संध्या में भेरू मस्ताना ,सारिका सिंह, जयपुर ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के दर्शन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने किया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा व अतिथियों के उद्बोधन भी हुए। अतिथियों का स्वागत मेला समिति अध्यक्ष श्रीमती शांति विजेश माली एवं पार्षदों और कर्मचारियों ने किया। कार्यक्रम की शुरुवात न.पा. अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा,उपाध्यक्ष ,श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमल सिंह परमार,एवं पार्षदों की उपस्थिति में गणेश वंदना से हुआ । भजनों के साथ राधा कृष्ण,शिव शंकर, अघोरी नृत्य हनुमान व श्रीराम की सचित झांकी ने भी श्रोताओं का मन मोह लिया। थाना प्रभारी जयदीप राठौर वह उनकी टीम ने मेले की सुरक्षा व्यवस्थाएं संभाली। संचालन लोकेश मोदी ने किया आभार विजेश माली ने माना
भजन संध्या व झांकियां ने जीता श्रोताओं का दिल

