जीरन। ग्राम उगरान में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उगरान निवासी गोपाल पिता रामलाल कीर उम्र 40 वर्ष गांव के ही पास के एक कुएं में मृत अवस्था मे मिला। कुएं में लाश होने की सुचना पर शुक्रवार को पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक के गले मे लगभग 15 फीट रस्सी बंधी हुई थी। मौके पर थाना प्रभारी के एल डांगी, सब इंस्पेक्टर आरसी खंडेलवाल व बीट प्रभारी चेनसिंह सोलंकी ने पहुंच कर जांच शुरू की है। परिजनों ने मृतक की हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है।
संबंधित खबरे