जीरन।
लम्बे समय से जीरन नगर परिषद के सीएमओ का पद रिक्त पड़ा हुआ था, जिसके चलते नगर के सभी शासकीय कार्य व योजनाएं लंबित पड़ी हुई थी। पिछले दिनों 1 अगस्त को प्रदेश के रिक्त सीएमओ वाली नगर पालिका परिषदों में राजस्व निरीक्षक और लिपिकों को प्रभारी सीएमओ पदस्थ किए गए है। प्रदेश भर में 12 लिपिक एवं राजस्व उप निरीक्षको को प्रभारी सीएमओ बनाए गए है। नगर परिषद महू जिला इंदौर में पदस्थ मुख्य लिपिक एवं सह लेखापाल दिलीप श्रीवास्तव को नीमच जिले की जीरन नगर परिषद में प्रभारी सीएमओ पदस्थ किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को नवागत सीएमओ जीरन नगर परिषद में कार्यभार संभालेंगे।