नीमच ।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के अनुज भाजपा के वरिष्ठ नेता संपतलाल पटवा का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने अपने निवास पर अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास तिलक मार्ग से शनिवार सुबह 11:00 बजे निकली जिसमें जनप्रतिनिधियों, राजनेताओं, समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों आदि ने भाग लेकर उन्हें अंतिम विदाई दी।
स्वर्गीय संपतलाल पटवा पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। उनका गुजरात के अहमदाबाद में इलाज भी चल रहा था। उनकी अंतिम यात्रा 15 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे नीमच के तिलक मार्ग स्थित निवास से निकली। उनके निधन की खबर सुनकर उनके नीमच निवास पर परिचित व भाजपा नेताओं ने पहुंच कर उनके अंतिम दर्शन किए। काका साहब के नाम से अपनी लोकप्रिय पहचान रखने वाले संपत लाल पटवा नीमच
जिला बनने के बाद वे भाजपा के पहले जिलाध्यक्ष चुने गए थे। 90 के दशक में संपतलाल पटवा नीमच में भाजपा का दमदार चेहरा माने जाते थे । काका साहब को कई बार विधायक पद की दावेदारी का अवसर भी मिला परंतु उन्होंने स्वयं की बजाय कार्यकर्ताओं को ही आगे बढ़ाया । उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपना वजूद बनाते हुए नीमच के पहले रंगीन दैनिक अखबार अमृत मंथन की नींव रखी। जिसका शुभारंभ तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किया था। नीमच सिटी स्थित मुक्तिधाम पर उन्हें मुखाग्नि उनके पुत्रों ने दी। उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, मनासा विधायक माधव मारू, भाजपा नेता महेंद्र भटनागर, संपादक प्रेम प्रकाश जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू, संतोष चोपड़ा, अनिल नागौरी, समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर, मनोहर सिंह लोढ़ा, रिखब गोपावत, बाबूलाल गोड़ आदि ने भाग लेकर उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर अंतिम विदाई देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

